5 मिनट में बनाये चॉकलेट मिल्कशेक (chocolate milkshake recipe in Hindi)
byDS SARA-
0
Chocolate तो सब खाना पसंद करते हैं किसी को Kitkat पसंद होती है तो किसी को Dairymilk लेकिन चॉकलेट खा खा के बोर नहीं हो जाती क्या कभी-कभी मन करता है कि कुछ नया ट्राई किया जाए तो क्यों ना हम चॉकलेट खाने की जगह चॉकलेट पीने लगे आप बना सकते हो स्वादिष्ट chocolate milkshake recipe in Hindi इन 5 Minutes |
जी आपने सही सुना चॉकलेट शेक सुनते ही मुंह में पानी आ गया ना चॉकलेट मिल्कशेक रेसिपी सिर्फ तीन चीजों से बनती है चॉकलेट,आइसक्रीम ,कोको पाउडर ,चॉकलेट सिरप ,आप इनमें से कुछ भी डाल सकते हैं आपकी चॉइस है
गर्मी में तो ठंडा पीना अच्छा ही लगता है लेकिन ठंड में बार-बार सोचते हैं कि क्या हमें ठंडा पीना चाहिए या नहीं पर मुझे लगता है चॉकलेट मिल्कशेक हम कभी भी पि सकते कितना यम्मी और टेस्टी होता है
मैं आपको बताऊंगी chocolate shake recipe in Hindi फाइव मिनट्स अगर आप मेरी चॉकलेट मिल्कशेक रेसिपी बनाकर देखना और नीचे Comment करके बताना कि आपको मेरी रेसिपी कैसी लगी आप से कैसे बनी और दोस्तों ,रिश्तेदारों में भी Share करना है ताकि मेरी रेसिपी कई लोगों तक पहुंच पाए और वह भी रेसिपी का मजा उठा पाए।
आप कोको पाउडर की जगह Born vita भी इस्तेमाल कर सकते है।
आप कोको पाउडर की जगह Dairy milk भी इस्तेमाल कर सकते है।
आप चॉक्लेट सिरप को भी चॉकलेट की जगह इस्तेमाल कर सकते है।
Chocolate Shake को गैस से उतरने के बाद तुरंत ठंडा करना है बरना मलाई जम सकती है।
आप घर पर भी चॉक्लेट सिरप बना सकते हो।
Butter Naan Recipe In Hindi
अगर आपको मेरी बताई 5 मिनट में बनाये चॉकलेट मिल्कशेक (chocolate milkshake recipe in Hindi)पसंद आई हो तो आप जरूर घर पर बना कर देखना एकदम स्वादिस्ट बनेगी और आप अब बनाने के बाद मुझे Comment करके जरूर बताना आपको मेरी रेसिपी कैसी लगी और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी मेरे रेसिपीज जरूर Share करना।
A - मिल्कशेक कई प्रकार के होते है जैसे चॉकलेट मिल्कशेक , मैंगो मिल्कशेक , ओरिओ मिल्कशेक ,बादाम मिल्कशेक ,डैरीमिल्क मिल्कशेक , किटकैट मिल्कशेक , एप्पल मिल्कशेक , ड्राई फ्रूट मिल्कशेक आदी।
Q - आप पिघले हुए मिल्कशेक को कैसे ठीक करते हैं?
A - आप पिघले हुए मिल्कशेक को यतो उसमे कुछ ड्राई फ्रूट्स मिलकर गाड़ा कर सकते है या गैस पर कड़ाई में औटाकर गदा कर सकते है या तो आसान तरीके है कुछ घंटो तक फ्रीज में रख सकते हो।
Q - दुनिया की सबसे अच्छी चॉकलेट कौन सी है?
A - दुनिया में कई तरीके की कई ब्रांड की चॉकलेट आती है सबकी अलग अलग पसंद होती है जैसे डैरीमिल्क , किटकैट ,अमूल चॉकलेट , स्नीकर्स , हेर्सीएस आदि।