ढाबे जैसी भरवा भिंडी रेसिपी | Bharwa Bhindi Recipe In Hindi
byDS SARA-
0
सभी लोग रोज सुबह यही सोचते हैं कि खाने में क्या बनाएं और आखिर में बनता क्या है वही रोज वाला खाना रोज वाली सब्जी सिंपल शादी सब्जी हम खा खाकर बोर हो जाते हैं कभी-कभी मन करता है कि कुछ अलग सब्जी खाएं भिंडी तो सभी ने खाई होगी सिंपल कुरकुरी कई तरह की भिंडी बनाई जाती है लेकिन Bharwa Bhindi Recipe In Hindi |
आप आपने बनाने की ट्राई की होगी लेकिन वह ढाबे जैसी एकदम भरमा भिंडी जैसे स्वाद नहीं आता आपने कभी सोचा क्यों नहीं आता इसलिए नहीं आता क्योंकि उसमें जो मसाला भरा जाता है उसमें कई प्रकार की चीजें डाली जाती है जोकि बनाने में आसान होती है
लेकिन हमें पता नहीं होता की क्या क्या मसाला डालना सही है भरमा भिंडी बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी होती है जो कि सभी को पसंद होती है मसाले वाली सब्जी किस को नहीं पसंद होती
आज मैं आपको वही बताने वाली हूं कि कैसे आप ढाबे जैसी भरमा भिंडी रेसिपी बना सकते हैं बिल्कुल घर पर आसानी से बना सकते है मेरी भरवा भिंडी रेसिपी बनके देखना अगर आपको मेरी रेसिपी पसंद आए तो नीचे comment करके बताइएगा और Share भी करियेगा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ।
तो देर किस बात की चलिए शरू करते ढाबे जैसी भरवा भिंडी रेसिपी या Bharwa Bhindi Recipe In Hindi बनाना।
अगर आपको मेरी बताई ढाबे जैसीभरवा भिंडी रेसिपी या Bharwa Bhindi Recipe In Hindiपसंद आई हो तो आप जरूर घर पर बना कर देखना एकदम स्वादिस्ट बनेगी और आप अब बनाने के बाद मुझे Comment करके जरूर बताना आपको मेरी रेसिपी कैसी लगी और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी मेरे रेसिपीज जरूर Share करना।
ढाबे जैसीभरवा भिंडी रेसिपी या Bharwa Bhindi Recipe In HindiVIDEO
FAQ
Q - भिंडी कब नहीं खाना चाहिए?
A - भिंडी स्वास्थ के लिए बहुत अच्छी होती है तो हम इसे कभी भी खा सकते है लेकिन भिंडी और करेला को कभी भी साथ में नहीं खाना चाहिए क्योकि दोनों मिलकर हमारे शरीर में जेहेर उत्पन कर सकते है और ये हमारी सेहत के लिए हानिकारक है।
Q - भिंडी की सब्जी में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
A - भिंडी में बहुत ज्यादा मात्रा में विटामिन पाया जाता है और भिंडी की सब्जी में VITAMIN C पाया जाता है और ये विटामिन हमें सेहत मंद रखने में बड़ा काम आता है।
Q - भिंडी की तासीर क्या है?
A - आपको बता दे भिंडी की ठंडी तासीर होती है तो अगर आपको सर्दी है तो आप भिंडी न ही खाये गर्मी में भिंडी खाना बहुत अच्छा होता है क्योकि गर्मी में हमारे गर्म रहता है और इसे मेन्टेन करने के लिए ठंडक की जरुरत पड़ती है तो आप भिंडी खाके अपने शरीर के तापमान को एक जैसा रख सकते है