बटर नान तवे पर बनाये | ढाबे जैसा बटर नान | butter naan recipe in hindi
byDS SARA-
0
Butter naan ढाबे पे तो खाया होगा कभी मन करता होगा की घर पर बनाये और खाये। लेकिन आप सोचते होंगे की बटर नान को बनाने के लिए तंदूर की जरुरत पड़ती है। बिना तंदूर के बटर नान नहीं बनाया जा सकता है। लेकिन में आपको बता दूँ बिना Tandoor के भी Butter naan recipe in hindi बना सकते है।
तो तवा पर हम बटर नान रेसिपी आसानी से ढाबे जैसी बना सकते है उसके लिए सिर्फ तवा और नमक बाला पानी चाहिए है हम नान रेसिपी को cooker में भी बना सकते। तवे में एक बार में एक ढाबे जैसा बटर नान बना सकते है लेकिन cooker में 4 से 5 बटर नान रेसिपी बना सकते है।
आज में आपको बताउंगी सिर्फ Tawa Butter Naan Recipe At Home कैसे बना सकते है आप मेरी रेसिपी जरूर बना कर देखना और निचे Comment करके बताना की आपसे यह नान रेसिपी बनी या नहीं और अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को भी Share kare तो चलिए शरू करते है।
बटर नान का आटा लगते समय उसमे हद से ज्यादा baking powder या Baking soda नहीं डालना है जितना मैंने बताया है उतना ही डालना है
बटर नान का आटा लगते समय उसमे ज्यादा मात्रा में पानी नहीं डालना है बरना आपका नान का आटा गिला हो जायेगा और अच्छे से बिलेगा नहीं।
बटर नान का आटा लगते समय उसमे शक्कर डालना न भुल्ले उससे अच्छा स्वाद आता है और स्वाद में फर्क पड़ता है पर अगर आपको शक्कर नहीं डालना तो न डाले।
बटर नान के आटे को कम से कम 15 के लिए ढक कर रखें है पर और अच्छे परिणाम के लिए 1 घंटा रखना चाहिए।
अगर आपको मेरी ढाबे जैसा बटर नान या butter naan recipe in hindi पसंद आयी होतो आप जरुर इससे घर पर बनाके देखना और निचे Comment करके बताना की आपसे होटल जैसा बटर नान बना और मेरी रेसिपी को दोस्तों और रिश्तेदारों में भी share करे।
A - नान की रोटी के साथ कई प्रकार की सब्जियां खायी जाती है पर नान के साथ ज्यादा तर लोग पनीर ,शाही पनीर , मटर पनीर आदि हर तरह की पनीर रेसिपी खायी जाती है।
Q - नान कितने प्रकार के होते हैं?
A - नान 4 प्रकार के होते है , बटर नान , गार्लिक नान ,कुल्छा नान , तंदूरी नान आदि।
Q - नान सॉफ्ट है या हार्ड?
A - नान आमतौर पर सॉफ्ट बनते है पर आपको अगर कुरकुरे नान पसंद होतो आप बना सकते है।